ओडग़ी। विकासखंड ओडग़ी के कई क्षेत्रों में कोयले का अवैध उत्खनन व परिवहन धड़ल्ले से किया जा रहा है। ताजा मामला ग्राम पंचायत कर्री का है। यहां के एक पंचायत प्रतिनिधि द्वारा ट्रेक्टर में कोयला लोड कराते वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित है। नईदुनिया इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता लेकिन इस गांव के बाहरी क्षेत्र में कोयले की अवैध खदान है जहां जान जोखिम में डालकर चंद रुपयों की लालच में गांववाले कोयला का अवैध तरीके से उत्खनन कर रहे है। पिछले दिनों छुई खदान धंसने में इसी ब्लाक में जनहानि हुई थी इसके बाद भी कोयले का अवैध उत्खनन व परिवहन धड़ल्ले से जारी है। इस पूरे मामले में गांव के सरपंच की भूमिका संदेहास्पद है। जब सरपंच से इस मामले में जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि बेहिसाब कोयला निकालकर बेच दिया गया। मैं ट्रैक्टर से दो ट्राली कोयला ले गया तो बवाल मचाया जा रहा है। कोयले का अवैध उत्खनन राजस्व विभाग की जमीन पर से किया जा रहा है। यह स्थल असुरक्षित होता जा रहा है लेकिन इस अवैध कार्य पर प्रभावी रोक लगाने पहल नहीं हो रही है। ब्लाक कांग्रेस कमेटी ओडग़ी के महामंत्री दानी पांडेय ने बताया कि ओडग़ी ब्लॉक के कर्री ग्राम पंचायत में जिस तरह से अवैध कोयला खदान का कार्य चल रहा है, प्रशासन इसकी जांच करें और तुरंत वह कोयला खदान को बंद करें और दोषियों पर कार्रवाई करें। कुछ दिन पूर्व अवैध कोयला लेकर जा रहा एक ट्रैक्टर पलट जाने के कारण युवक की मृत्यु हो गई थी उस पर भी प्रशासन का लीपा पोती देखने को मिला जो क निंदनीय है। इस प्रकार के कृत्य पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होना चाहिए, अगर ऐसा नहीं कर पाते हैं तो हम सभी कार्यकर्ता व ग्रामीण धरना प्रदर्शन करेंगे।