पामगढ़। ग्राम पंचायत ससहा में बुधवार को एसडीएम पामगढ़ के नेतृत्व में विकासखंड चिकित्सा अधिकारी पामगढ़, थाना प्रभारी पामगढ़ और अन्य कर्मचारी की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की।
संयुक्त टीम ने ग्राम पंचायत ससहा के दो मेडिकल स्टोर और अवैध रूप से संचालित एक क्लीनिक को सील कर दिया। जांच के दौरान टीम ने पाया कि मनीष यादव अपने घर में क्लीनिक संचालित कर रहा है। भारी मात्रा में एलोपैथिक दवा भी मिली। एक मरीज को भर्ती भी किया गया था। इस पर कार्रवाई करते हुए क्लीनिक को सील किया गया। इसके अलावा गौतम मेडिकल स्टोर ससहा का संचालक मनीष कश्यप क्लीनिक संचालित करते पाया गया। उसे भी सील किया गया। ससहा में ही मुकेश कोसले किराए के घर में झोलाछाप क्लीनिक संचालित करते पाया गया। टीम की उपस्थित में चिकित्सकीय सामान को जब्ती की कार्रवाई की गई।