कोरबा। प्रतिबंध के बाद रेत के अवैध उत्खनन में लगे लोगों के खिलाफ खनिज विभाग द्वारा लागातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में विभागीय अधिकारियों ने भिलाईखुर्द स्थित नाले से अवैध रुप से रेत निकाल रहे ट्रेक्टर मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की और उनके वाहनों को जप्त कर लिया। विभाग ने जिन लोगों के ट्रेक्टरों को जप्त किया है वे सभी भिलाईखुर्द के निवासी है। विभाग के इस कार्रवाई से स्पष्ट हो गया है,कि अवैध कार्य में लगे लोगों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। खनिज संसाधनों का अवैध रुप से दोहन करने वालों के खिलाफ खनिज विभाग इन दिनों काफी सख्त हो गई है। शिकायत मिलते ही विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचते हैं और कार्रवाई करते है। इसी कड़ी में खनिज विभाग ने ग्राम भिलाईखुर्द स्थित नाले से नियमों को ताक पर रखकर रेत निकाल रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। शिकायत मिलने पर विभागीय अधिकारी जब मौके पर पहुंचे तब बड़ी संख्या में लोग ट्रेक्टर के माध्यम से रेत निकाल रहे थे। इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रेत की चोरी होती है। भिलाईखुर्द में रहने वाले ट्रेक्टर मालिक पूरे ईलाके को खोद खोदकर रेत को निकाल चुके हैं। तस्वीरों में आप भी देख सकते है,कि किस तरह रेत तस्कर अपने अवैध कारनामों को अंजाम देकर धरती का सीन छलनी कर चुके हैं। खनिज विभाग का अधिकारी वर्ग भी इस नजारे को देखकर दंग रह गया और मौके पर रेत की निकासी कर रहे ट्रेक्टर मालिकों के वाहनों को जप्त कर लिया और आगे की कार्रवाई कर रही है।