
कोरबा। शराब की अवैध ब्रिकी करने वालों के खिलाफ कोरबा की पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां लोगों के द्वारा बड़े पैमाने पर कच्ची शराब बनाकर अवैध कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसे ही एक मामले में उरगा पुलिस ने एक आरोपी को 21 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। मुखबीर के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली थी,कि ग्राम बगबुड़ा निवासी बंशीलाल बघेल अपने घर पर बिक्री के लिए कच्ची शराब रखा हुआ है। पुलिस ने तत्काल उसके घर पर छापा मारा और अवैध शराब को जप्त कर लिया। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर इस तरह की कार्रवाई की जा रही है। इसे आगे भी जारी रखा जाएगा।