कोरिया बैकुंठपुर। जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के महलपारा तिराहे के आसपास लगने वाली जाम से लोग खासे परेशान हैं। नगर पालिका कार्यालय से कुमार चौक तक दोपहर के वक्त भी वाहनों की गति थम जाती है। दरअसल, महलपारा तिराहे से बड़े वाहनों को निकलने में दिक्कत होती है। सकरी सडक़ होने से भवानी तिगड्डा तक रोजाना ही दिन में कई बार जाम की स्थिति बन जाती है। आपको बता दें कि शहर के एनएच सडक़ पर ट्रैफिक ज्यादा होता है। यात्री बसों के अलावा कई भारी वाहन शहर से होकर गुजरते हैं। ऐसे में भारी वाहन जब महलपारा तिराहे से बिलासपुर स्टेट हाइवे की ओर मुड़ते हैं तो जाम लग जाता है। शहरवासी सकरी सडक़ के चौड़ीकरण को लेकर कई समय से मांग कर रहे हैं। बावजूद सडक़ चौड़ीकरण नहीं हो सका है। जाम लगने से वाहन चालकों को परेशानी होती है। कई बार 10 मिनट तक वाहन यहां से निकल नहीं पाते हैं। इससे भी खराब हालत बाजारपारा सडक़ की है। अतिक्रमण व संकरी सडक़ से इससे निकलना वाहन चालकों के लिए मुश्किल भरा हो जाता है। गुरुवार, रविवार को साप्ताहिक बाजार के अलावा अन्य दिन भी यहां फुटकर की दुकानें लगी रहती हैं। वहीं सब्जी विक्रेता भी सडक़ किनारे ही बैठते हैं। इससे जाम की स्थिति बनती है।