सूरजपुर। ट्रेडिंग व शेयर मार्केटिंग के जरिए कम समय में रकम दोगुना कर देने के नाम पर तीन मामलों में 74 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में गिरफ्तार शिवप्रसादनगर निवासी अशफाक उल्लाह और उसके हाजी पिता जरीफ उल्लाह के खिलाफ ठगी के शिकार ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंचकर ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। तीन दिन में 65 पीडि़तों ने अशफाक उल्लाह व उसके सिंडिकेट पर करीब छह करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगाया हैं।
कोतवाली सूरजपुर पहुंचकर ठगी के शिकार मकसूद खान प्रतापपुर ने तीस लाख रुपये, रवि भूषण साहू सोनपुर ने 41 लाख रुपये, लाल मोहम्मद सोनपुर ने बीस लाख रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। इसी क्रम में मोतीलाल सोनपुर, पीर मोहम्मद सोनपुर, सेराफुदीन सोनपुर, राजेंद्र साहू सोनपुर, मनोज साहू जूर, मोहम्मद तसलीम सोनपुर, देवेंद्र गुप्ता सोनपुर, मोहम्मद हारुन भवराही, सैराजुल हक सोनपुर, पीर मोहम्मद सोनपुर, विनोद कुमार सोनपुर, मंजू लता गुप्ता सोनपुर, ओमप्रकाश शिवप्रसाद नगर, मनेश्वर गुप्ता सोनपुर, राजकिशोर पटना, नरेंद्र सिंह सोनपुर, उमेश्वर गुप्ता सोनपुर, आरिफ खान पटना, विजय राजवाडे उमेशपुर, हेमंत अंबिकापुर एवं लक्ष्मण प्रसाद शिवप्रसाद नगर ने भी ठगी की शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत करने कोतवाली पहुंचे ग्राम भँवराही निवासी मोहम्मद यूसुफ ने बताया कि अशफाक उल्लाह समेत उसके पिता एवं सहयोगियों ने रकम डबल करने का झांसा देकर उसे 27 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया है। ग्राम सोनपुर निवासी लाल मोहम्मद ने बताया कि अशफाक उल्ला एवं अन्य लोगों ने उसे 20 लाख रुपए की ठगी का शिकार बनाया है। पंडोपारा कोरिया निवासी तहरुन निशा ने 14 लाख रुपये की ठगी की शिकायत की है। वहीं दतिमा निवासी जहांगीर आलम ने दस लाख रुपये, ग्राम जूर निवासी आसिफ मोहम्मद ने पांच लाख रुपये, कल्याणपुर निवासी अकबर अली ने पांच लाख रुपये, सोनपुर निवासी सुरेश साहू ने छह लाख रुपये, भवराही निवासी रशीद मोहम्मद ने पांच लाख रुपये, सोनपुर निवासी नईमुद्दीन अंसारी ने पांच लाख रुपये विष्णुपुर निवासी मोहम्मद यूनुस ने तीन लाख रुपये, सोनपुर निवासी रहमान ताज ने सात लाख रुपये एवं बिशनपुर निवासी जमीलउद्दीन ने तीन लाख रुपये की ठगी की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। समाचार लिखे जाने तक अशफाक उल्लाह एवं उसके सिंडिकेट द्वारा ठगी के शिकार ग्रामीणों का कोतवाली पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। इधर पुलिस रिमांड में लिए गए ठगी के मास्टर माइंड अशफाक उल्लाह से ठगी की रकम और उसके सहयोगियों के बारे में सघन पूछताछ कर रही है। वहीं उसके बताए अनुसार ठगी की रकम से खरीदे गए बेशकीमती वाहनों व सामानों की बरामदगी भी शुरू कर दी है। पुलिस ने ठगी की रकम से खरीदे गए करीब दस लागत के जिम के सामानों को बरामद कर लिया है। वही फार्च्यूनर, बीएमडब्लू व थार जैसे वाहनों व बुलेट की बरामदगी की कार्रवाई जारी है। इस आशय की पुष्टि कोतवाली टीआई विमलेश दुबे ने की है।