
गुवाहाटी। असम में 2023 में उल्फा आतंकियों ने सैन्य शिविर पर बम फेंके थे। इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक्शन लिया है। एनआईए ने यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असोम-इंडिपेंडेंट (उल्फा-आई) प्रमुख परेश बरुआ और पांच अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। बता दें कि परेश बरुआ पर भारत विरोधी एजेंडे के तहत सैन्य शिविरों को निशाना बनाने की साजिश रचने का आरोप है। एनआईए ने बरुआ और अन्य पर अलग-अलग आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के आरोप लगाए हैं। जांच एजेंसी के अनुसार वर्ष 2023 में असम में उल्फा-आई के आतंकियों ने सैन्य शिविरों पर हमला किया। बाद में मामले की जांच एनआईए को सौंपी गई। एनआईए के मुताबिक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन उल्फा-आई के खिलाफ जांच के दौरान संगठन के खिलाफ कई बातें सामने आई। इस संगठन ने असम के सैन्य शिविरों पर हमले की साजिश रची थी। 22 नवंबर, 2023 की शाम को असम के तिनसुकिया जिले में दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने सेना के शिविर पर दो ग्रेनेड फेंके थे। इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ था। सेना के जवानों को क्षति पहुंचाने साजिश के तहत यह हमला किया गया था।