मुजफ्फरपुर। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मुजफ्फरपुर में शनिवार को जनसभा को संबोधित करते हुए विवादित बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि लालू यादव मुस्लिम समुदाय के आरक्षण की बात कहकर मुस्लिम तुष्टिकरण की बात कहते हैं। इस देश में यह संभव नहीं है, अगर फिर भी उनको एक समुदाय का आरक्षण चाहिए तो पाकिस्तान में जा सकते हैं। दरअसल, हिमंत सरमा मुजफ्फरपुर के औराई विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील करने पहुंचे थे। यहां अपने संबोधन के दौरान ही उन्होंने यह बात कही। इस दौरान में सीएम सरमा ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि यह लोग मुस्लिम समुदाय के आरक्षण की बात को कहकर बाबा साहब अंबेडकर के संविधान का अपमान कर रहे हैं।