अहिरन में लापता ट्रक चालक की तलाश में आपदा प्रबंधन ने ताकत झोंकी

कोरबा। हसदेव की सहायक अहिरन नदी में नहाने के दौरान डूबकर लापता हुए एक ट्रक चालक की तलाश जारी है। स्थानीय गोताखोरों ने शनिवार को कुछ घंटे मेहनत की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। आज खोजबीन के काम का जिम्मा छत्तीसगढ़ आपदा प्रबंधन की कोरबा जिला इकाई ने लिया है। संभावित क्षेत्र में चालक की तलाश की जा रही है।
उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले का निवासी जितेंद्र कुमार पाल शनिवार की दोपहर नहाने के दौरान अहिरन नदी में डूब गया था। कुसमुंडा में स्थित इंडो बर्मा पेट्रोलियम नामक कंपनी के लिए उसने गुजरात से कच्चा माल लाया था। अनलोडिंग की प्रक्रिया के दौरान चालक फुर्सत में था। इस दौरान वह नहाने के लिए नदी में उतरा और कुछ देर के बाद दूसरे लोगों की नजर से ओझल हो गया जिस पर वे हड़बड़ाए। उन्होंने कंपनी प्रबंधन के साथ ट्रांसपोर्ट कंपनी को इसकी जानकारी दी। कुसमुंडा पुलिस को अवगत किए जाने पर आनन-फानन में स्थानीय गोताखोरों को लापता चालक की तलाश में लगाया गया। शाम होने तक यह अभियान चला लेकिन कोई नतीजे नहीं आ सके। मामले की गंभीरता को समझते हुए छत्तीसगढ़ आपदा प्रबंधन विभाग की जिला इकाई को इसकी जानकारी दी गई। नगर सेना के कमांडेंट और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बी.पी.सिदार ने बताया कि हमारे कुशल गोताखोर बोट और अन्य संसाधन के साथ मौके पर तलाशी में लगे हुए हैं। मुंबई के मलाड से उन्होंने प्रशिक्षण लिया हुआ है। काफी गहराई में उतरने के लिए उन्हें उपकरण दिए गए हैं। संभावना है कि वे नतीजे तक पहुंचेंगे।
रेस्क्यू ऑपरेशन को देखने नदी किनारे लगी भीड़
कुसमुंडा क्षेत्र में अहिरन नदी के तट पर आज सुबह से काफी संख्या में लोग जुटे जो यह देखने पहुंचे थे कि लापता चालक की तलाश किस तरीके से की जा रही है और अभियान का पेटर्न क्या है। नदी के घाट पर ऐसे लोग कौतूहलवश सुबह से जमे रहे। इस भीड़ में इंडो बर्मा के कर्मियों सहित संबंधित ट्रक चालक के परिचित भी थे जो पूरे मामले में नजर रखे हुए थे। बताया गया कि लापता ट्रक चालक के परिजनों को इस घटनाक्रम के संबंध में जानकारी दी गई है। नगर सेना के साथ पुलिस के अधिकारियों की उपस्थिति मौके पर रही जो नियंत्रण के लिए पहुंचे थे।

RO No. 13467/10