
बाराद्वार। बाराद्वार ग्राम भागोडीह में आंगनबाड़ी केन्द्र के पास मेन रोड में बिजली का तार सडक़ के ऊपर ही लटक रहा है, जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। बिजली विभाग का यह तार कई सालों से यहां है, लेकिन पिछले वर्ष यहां सडक़ का निर्माण कराया गया, जिसके कारण सडक़ की ऊंचाई बढ़ गई, लेकिन बिजली के तारों को ऊपर नहीं कराया गया, जो अब ग्रामवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। इस मार्ग में रोजाना बड़े वाहनों का भी आना-जाना लगा रहता है। सडक़ के बहुत करीब ही तरंगित तारों के इतने पास में ही लटकने के कारण अप्रिय घटना घटित हो सकती है। भागोडीह के सरपंच कलावती घासीराम सूर्यवंशी ने बाराद्वार के बिजली विभाग को ज्ञापन देकर सडक़ के बीच लटक रहे बिजली तरंगित तारों को जल्द से जल्द ऊपर कराने की मांग की है। भागोडीह में आंगनबाड़ी केंद्र के पास मेन रोड में बिजली तार लटक रहा।




























