जांजगीर – चांपा । आंगनबाड़ी सहायिका अपने पति और दो बच्चो को छोड़ कर गाँव के एक युवक के साथ चली गई है। पति ने अपनी पत्नी के भाग जाने के मामले मे कलेक्टर और एसपी से शिकायत की है और अपनी पत्नी व युवक के विरूद्ध कार्रवाईकी मांग की है। एसपी ने नवागढ़ थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए हैं।नवागढ़ थाना क्षेत्र ने ग्राम केरा निवासी अरुण कुमार बंजारे ने अपनी पत्नी की बेवफाई और पड़ोसी युवक के साथ भागने की शिकायत कलेक्टर और एसपी से करते हुए कार्रवाई की मांग की है। उसने शिकायत में बताया है कि उसकी शादी गांव की ही युवती अनीता के साथ 2010 में हुई है और उनका एक बेटा और बेटी भी है। अरुण रोजी मजदूरी करके अपनी पत्नी को नौकरी के लिए प्रेरित किए और वर्ष 2016 मे आंगनबाडी सहायिका के पद पर उसका चयन हुआ। पति पत्नी मिलकर बच्चों की परवरिश कर रहे थे। 21 जुलाई को उसकी पत्नी आंगनबाड़ी केंद्र जाने के नाम निकली और फिर वापस घर नहीं लौटी वह पड़ोस के युवक के साथ रहने लगी। उसको वापस लाने अरूण ने प्रयास भी किया मगर अनीता ने उसके साथ रहने से इंकार कर दिया।बच्चों को भी उसके पति के पास ही छोड़ दी है। अरूण ने कलेक्टर और एसपी से शिकायत कर पत्नी और युवक केविरूद्ध कार्रवाई की मांग की है ।