मालखरौदा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा शिशु संरक्षण माह 21 जनवरी से 21 फरवरी तक मनाया जा रहा है। इसी क्रम में सभी स्वास्थ्य केंद्रों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें बच्चों को विटामिन ए और आयरन सिरप पिलाई जा रही है। इस संबंध में बीएमओ डॉ. मृत्युंजय राठौर ने बताया कि यह शिशु संरक्षण माह 21 जनवरी से 21 फरवरी तक आयोजित होना है, जिसमें 21 जनवरी 24, 28, 31 जनवरी और 4 फरवरी 7,11, 14,18 और 21 फरवरी को विकासखंड मालखरौदा में 230 सत्र आयोजित कर 6 माह से 5 वर्ष के कुल 13527 बच्चों को आईएफए सिरप और 9 माह से 5 वर्ष के 13172 बच्चों को विटामिन ए पिलाई जाएगी।
इस आयोजित सत्र में 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का टीकाकरण और गर्भवती माताओं का जांच भी की जाएगी, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग के डॉ. मृत्युंजय राठौर बीएमओ, थनेश्वर पटेल बीपीएम, फुलसाय खूंटे बीईटीओ और समस्त स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों द्वारा 21 जनवरी को शिशु संरक्षण माह के प्रथम सत्र पर अलग अलग आंगनवाड़ी केंद्रों में आयोजित सत्र का निरीक्षण किया गया और साथ में सभी बच्चों के पालक से अपील की कि सभी अपने बच्चों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या आंगनबाड़ी ले जाकर विटामिन ए और आयरन सिरप जरूर पिलाए।