नईदिल्ली, १९ दिसम्बर ।
संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर संसद के दोनों सदनों में भारी हंगामा हुआ। कांग्रेस ने शाह से इस्तीफे की मांग की तो भाजपा ने पलटवार करते हुए विपक्ष पर झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाया। सपा सांसद जया बच्चन ने कहा, बाबा साहब का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान…हमारे देश के नेता जिन्होंने देश को आज़ादी दिलाई और संविधान दिया, उन्हें पीछे कर दिया गया है…वो पूरे देश के, संविधान के संरक्षक हैं…संसद में भारी हंगामे के चलते राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ये वो चिठ्ठी है जो एक्स(ट्वीटर) ने हमें लिखी है जिसमें वह कहते हैं कि गृह मंत्रालय और आईटी मंत्रालय ने उनको लिखकर बोला है कि जो वीडियो गृह मंत्री अमित शाह का है उसको हटाया जाए क्योंकि वो वीडियो भारत के कानून का उल्लंघन करता है। अमित शाह जी को माफी मांगनी चाहिए और उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए। पीएम मोदी उनके बचाव में उतरे हैं..हम नहीं डरेंगे। विपक्षी गठबंधन इंडिया ने संसद परिसर में बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष विरोध मार्च निकाला। वे मकर द्वार तक मार्च रह रहे हैं और राज्यसभा में बाबासाहेब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से माफी मांगने और इस्तीफा देने की मांग कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, बाबा साहब का अपमान करने के लिए कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ी पापी है। पूरे परिवार ने भारत रत्न ले लिया और बाबा साहब को नहीं दिया…कांग्रेस पार्टी को अपने पापों का प्रायश्चित करने के लिए उपवास और मौन व्रत करना चाहिए। कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला और आप सांसद संजय सिंह ने डॉ. बीआर आंबेडकर के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत राज्यसभा में बिजनेस सस्पेंशन नोटिस दिया। अमित शाह के बयान को लेकर मचे बवाल को लेकर भाजपा सांसदों ने संसद भवन परिसर में कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के खिलाफ प्रदर्शन किया।
इस बीच विरोधस्वरूप राहुल गांधी और प्रियंका गांधी नीले रंग के कपड़ों में संसद पहुंचे. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज नीले रंग की टीशर्ट पहनकर संसद पहुंचे. प्रियंका गाधी भी नीले रंग की साड़ी पहने हुए हैं। नीला रंग दरअसल आंबेडकर और दलितों के प्रतिरोध का प्रतीक है। आंबेडकर पर अमित शाह के बयान को लेकर प्रियंका गांधी ने कहा कि संसद में आंबेडकर का अपमान किया गया और अब ट्विटर हैंडल पर भी कुछ-कुछ लिख रहे हैं। इनके ऊपर कोई भरोसा नहीं कर सकता। राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर जदयू सांसद और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, मल्लिकार्जुन खरगे तो इसका एक हिस्सा मात्र हैं, पूरी कांग्रेस पार्टी नकारात्मक प्रचार के लिए गृह मंत्री के भाषण को तोड़-मरोडक़र पेश कर रही है। गृह मंत्री ने लोकसभा में उदाहरण देकर बताया कि कैसे कांग्रेस ने भीमराव अंबेडकर जी का अपमान किया है..पंडित नेहरू आरक्षण के खिलाफ थे…भीमराव अंबेडकर जी को बीजेपी के कार्यकाल में भारत रत्न मिला… अमित शाह पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, उन्होंने संसद में जिस तरह से बाबा साहेब का अपमान किया है….