मुंबई, २८ जून ।
मलाड में यम्मो आइसक्रीम कोन में मिला अंगूठे का टुकड़ा इंदापुर, पुणे की नेचुरल डेयरी कंपनी के मशीन ऑपरेटर ओमकार पोते की थी। डीएनए परीक्षण में इसकी पुष्टि हुई। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने पिछले सप्ताह ओमकार के खून के नमूने को आइसक्रीम कोन में मिले अंगूठे के टुकड़े के साथ डीएनए परीक्षण के लिए फोरेंसिक प्रयोगशाला में भेजा था।गुरुवार को मिली डीएनए परीक्षण की रिपोर्ट ओमकार के खून के नमूने से मेल खाती हैं। रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि अंगूठा घटना वाले दिन ही कटा था। रिपोर्ट से पता चला कि ओमकार को कोई गंभीर बीमारी नहीं थी।अब यह पता लगाया जाएगा कि इस घटना के लिए मूल कंपनी वाल्को फूड कंपनी लिमिटेड जिम्मेदार है या इसके लिए नेचुरल डेयरी के अधिकारी जिम्मेदार हैं। दोनों कंपनियों के बीच हुए समझौते में निर्धारित नियमों-शर्तों की जांच की जाएगी। नेचुरल डेयरी थर्ड पार्टी के तौर पर आईसक्रीम बनाती थी।गौरतलब है कि मलाड निवासी और पेशे से डॉक्टर ब्रेंडन फेराओ ने हाल ही में ई-कॉमर्स एप के जरिये आइसक्रीम मंगाई थी। जब वह आइसक्रीम खाने लगे तो च्युइंग गम जैसा महसूस हुआ। आइसक्रीम का हिस्सा हटाया, तो उसमें अंगूठे का टुकड़ा था।