जांजगीर। सक्ती नगर में आईपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता के मैचों में आन लाइन सट्टा खिलाने वाले मुख्य बुकी राहुल अग्रवाल सहित चार लोगों को पुलिस ने सट्टा खिलाते हुए गिरफ्तार किया। इन खाईवालों के पास से पुलिस ने 2 लैपटॉप, 8 एंड्रॉयड मोबाइल सहित विभिन्न कंपनियों के सिम व सट्टे का सेट अप सहित लाखों रुपए का हिसाब किताब जब्त किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता के मैचों में ऑनलाइन सट्टा खिलाने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना पर पुलिस की टीम ग्राम सोंठी पहुंची वहां दूजराम को हिरासत में लिया। पूछताछ में दुजेराम ने बताया कि वह सोंठी के विमल दास के अंडर में काम करता है। टीम ने विमल दास को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तब विमल दास ने खुलासा किया कि शिवम दास नाम का व्यक्ति, सट्टे का बड़ा रैकेट चला रहा है। इस सूचना के बाद पुलिस ने शिवम दास की पतासाजी शुरू की तो पता चला कि मूलत: सोंठी निवासी शिवम कोरबा में रहकर वहीं से ऑन लाइन सट्टे का कारोबार चलाता है। एक टीम शिवम को पकडऩे के लिए कोरबा गई। वहां शिवम आईपीएल मैच के दौरान मोबाइल और लैपटॉप के माध्यम से ऑनलाइन सत्ता खिलाते रंगे हाथ पकड़ा गया। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह सक्ती निवासी राहुल अग्रवाल के लिए बुकी का काम करता है। हिसाब किताब राहुल अग्रवाल को उसके मोबाइल पर भेज देता है।