आकंाक्षा आवासीय स्कूल में कक्षाएं हुई शुरू

जांजगीर। आकांक्षा आवासीय विद्यालय जांजगीर में बुधवार को 11 वीं में प्रवेश लेने वाले नए छात्र-छात्राओं के स्वागत और आकांक्षा में पढक़र जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाइ होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन की ओर से संचालित आकांक्षा निशुल्क आवासीय कोचिंग में सत्र 2023-24 में अध्ययनरत 40 छात्र-छात्राओं में से 24 ने जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई किया है।
कलेक्टर आकाश छिकारा ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सफलता हासिल करने के लिए स्वयं के अंदर से आत्मविश्वास का जागृत होना आवश्यक है। आप ठान लें तो सफलता निश्चित मिलेगी। साथ ही उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा व आईआईटी में अपनी तैयारी का अनुभव भी साझा िकया।
कलेक्टर ने पीपीटी के माध्यम से छात्र-छात्राओं को परीक्षा में सफलता के टिप्स भी दिए। उन्होंने बताया कि तैयारी के दौरान समय-समय पर होने वाले मॉक टेस्ट, विशेषज्ञों की ओर से तैयार टेस्ट पेपर जरूर हल करें। उन्होंने रिवीजन का महत्व भी बताया। इस अवसर पर 98.5 पर्सेंटाइल से जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई कमलेश साहू ने भी छात्रों के साथ अपना अनुभव साझा िकया। डिप्टी कलेक्टर व नोडल अधिकारी आकांक्षा पांडेय ने आभार व्यक्ति कया। संचालन दीपक कुमार यादव ने किया। जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई करने वाले छात्र-छात्राओं को कलेक्टर ने सम्मानित किया। इनमें कमलेश साहू, जयराम यादव, क्षमा चन्द्रा, शारदा साहू, महेश कुमार, शारदा पटेल, मीनाक्षी चन्द्रा, सुधा चन्द्रा, शिवकुमार चन्द्रा, चंचल राठौर, सचिन कुमार, भूपेन्द्र कुमार, को भी सम्मानित किया गया।

RO No. 13467/9