जनकपुर। एमसीबी जि़ला के भरतपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम हथवारी के जंगल में चारा चरने गए दो किसानो के 06 गौवंश की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई है। जिसके बाद दोनों कृषक पशु पालकों ने इस घटना की जानकारी गांव के पंच, सरपंच, हल्का पटवारी एवं पुलिस को दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिनों जनकपुर थाना अंतर्गत ग्राम हथवारी निवासी कृषक गोविन्द सिंह पिता राम सिंह गोंड एवं कृषक विजय सिंह पिता मटकू सिंह गोड़ ने 11 रास पालतू मवेशी (गौवंश) को चारा चराने के लिए जंगल ले गए थे। चारा चराकर वापस घर आ रहे थे, इसी दरम्यान शाम करीब 05 बजे भकभका डोल जंगल के नजदीक पहुँचे ही थे कि अचानक गरज लपक के साथ तेज बारिश शुरू हो गई और देखते ही देखते आसमानी बिजली गिर गई। बिजली के चपेट में आने से गोविन्द सिंह गोड़ की तीन गौवंश जिसमे एक दुधारू गाय, एक बछिया एवं एक बछडा कि मौत हो गई, वहीं विजय सिंह गोंड की तीन बैल कि मौत हो गई। जिसमे दो बैलो का रंग सफ़ेद व एक बैल का रंग करचा है।