बलरामपुर। जिले में आसमानी कहर बरपा है. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत हो गई है. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। बता दें कि, आज सुबह युवक अपने घर के बाहर बकरी बांध रहा था. उसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई है. पूरा मामला चांदो थाना क्षेत्र के चुरुंडा गांव का बताया जा रहा है. घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। बलरामपुर जिले जले के शंकरगढ़ थाना इलाके बेलसर गांव में दो अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं पांच लोग घायल हो गए है। घटना बुधवार शाम की है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के शंकरगढ़ थाना इलाके बेलसर गांव बुधवार शाम करीब 5 बजे दो अलग-अलग जगहों में आकाशीय बिजली गिरी है जिसने खेत में काम कर रहे छह लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित चार ग्रामीणों की मौत हो गई। जिसमें मनशु, कुंती, प्रितम, विपिन कुजूर शामिल हैं इनमें एक ही परिवार के तीन लोग है। वहीं एक दूसरे खेत काम कर रहे हैं 5 ग्रामीणों सहित दो बच्चो पर भी गाज गिरी जिसमें मुनिया पति जामकरन निवासी बेलसर, प्रतिमा पति विपिन कुजूर निवासी बेलसर, प्रियंका पति सुखदेव नगेशिया, सम्मी पिता धनसाय, मल्ली पति रंगु नगेशिया, अंजना पिता सुखदेव, संदीप पिता सुखदेव नगेशिया, निवासी बांसडीह थाना शंकरगढ़ पर भी गाज गिरी और वे सभी गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को उपचार के लिए शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है।