आक्रोशित लोगों ने देर रात तुलसी नगर जोन कार्यालय का किया घेराव

धनुहारपारा में 36 घंटे से बिजली आपूर्ति बंद
कोरबा। जिले की विद्युत वितरण व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। भीषण गर्मी में लगातार हो रही बिजली कटौती ने आम जनता का जीना मुहाल कर दिया है। तुलसीनगर जोन अंतर्गत धुनहार पारा क्षेत्र में 36 घंटे से बिजली आपूर्ति बंद है। वितरण विभाग द्वारा इसे दुरुस्त नहीं किये जाने से क्षेत्रवासियों की नाराजगी बढ़ गई। गर्मी से हलाकान होकर सोमवार की रात लगभग 12 बजे धनुहारपारा वार्ड के लोग तुलसीनगर जोन कार्यालय पहुंच गए। यहां उन्होंने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नाराजगी जताई। विद्युत व्यवस्था को सुधारने की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए।
शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की कटौती और आंखमिचौली से लोग काफी परेशान है। तापमान 43 डिग्री के करीब पहुंचने के साथ ही तेज गर्मी से लोग हलाकान है। सुबह 8 बजते ही लोग गर्मी से परेशान हो रहे हैं। जरूरी काम पडऩे पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं अन्यथा घर में एसी, कूलर, पंखे की हवा के सामने बैठकर गर्मी से राहत पाने की कोशिश में लगे रहते हैं। ऐसे में विद्युुत वितरण विभाग की लचर व्यवस्था से घंटों बिजली गुल होने से लोग परेशान हो रहे हैं। इस भीषण गर्मी में 36 घंटे से धनुहारपारा वार्ड में बिजली गुल होने से लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। वार्डवासियों ने बताया कि विद्युत वितरण विभाग द्वारा 36 घंटे से बंद बिजली का सुधार नहीं किये जाने से विवश होकर तुलसीनगर जोन कार्यालय पहुंचकर बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग को लेकर धरना देना पड़ा है। देर रात प्रदर्शन करते हुए लोगों ने अधिकारियों को बुलाने व समस्या को दूर करने की मांग करते रहे। रात एक बजे के लगभग वार्ड में विद्युत व्यवस्था वैकल्पिक रूप से दुरूस्त की गई, तत्पश्चात् लोग अपना प्रदर्शन समाप्त किया। पार्षद धनश्री अजय साहू ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों ने आज वार्ड में स्थित ट्रांसफार्मर को बदलने की बात कही है। विद्युत व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने पर पुन: प्रदर्शन किया जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था का बुरा हाल
शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण अंचलों में बिजली व्यवस्था का काफी बुरा हाल है। आए दिन अघोषित तौर पर बिजली की कटौती की जा रही है। वहीं तकनीकी खराबी आने से ग्रामीण क्षेत्रों में घंटों बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पोड़ी उपरोड़ा, पाली, कटघोरा व करतला विकासखंड के कई ग्रामीण इलाकों में बिजली की समस्या बनी हुई है। आये दिन ट्रांसफार्मर व अन्य तकनीकी खराबी आने से घंटों व कई क्षेत्रों में दो-चार दिन बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति नहीं होने से गर्मी के मौसम में नलजल योजना के तहत की जाने वाली जलापूर्ति भी बाधित हो रही है। वहीं किसान बाड़ी में लगाए गए साग-सब्जियों की सिंचाई भी नहीं कर पा रहे हैं। इससे आर्थिक नुकसान के साथ ही मानसिक परेशानी भी हो रही है।

RO No. 13467/9