आगजनी की घटना में कीमती उपकरण और सामान स्वाहा

बिश्रामपुर। रविवार की देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम सतपता स्थित शमा बैटरी एवं आटो इलेक्ट्रिकल्स नामक दुकान में आग लग जाने से करीब सात लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर सूरजपुर से पहुंचे दमकल वाहन की सहायता से आग पर काबू पाया जा सका।
घटना रात करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही है। घटना की लिखित सूचना दुकान संचालक मोहम्मद नौशाद पिता अब्दुल मजीद ने स्थानीय थाने में दी है। दुकान संचालक रविवार की रात करीब आठ बजे दुकान बंद कर अपने घर अंवराडुगू चला गया था। रात करीब दो बजे उसके पड़ोसी सरई मिश्रा ने मोबाइल के जरिए उसे जानकारी दी कि उसकी दुकान से धुआं निकल रहा है। इस पर तत्काल दुकान पहुंचने पर उसने देखा कि दुकान की सीट के ऊपर से धुआं निकल रहा है। उसने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस की सूचना पर सूरजपुर से पहुंचे दमकल वाहन की सहायता से आग पर काबू पाया जा सका। दुकान संचालक के मुताबिक शाट सर्किट से दुकान में रखी बैटरी एवं आटो इलेक्ट्रिकल सामान जलकर राख हो गया है। दुकान संचालक के मुताबिक आग की चपेट में आने से पावर जोन कंपनी की नई बैटरियां समेत चार्जिंग के लिए आई करीब एक दर्जन बैटरी, रेडियेटर, सेल्फ के सामान, चार्जिंग मशीन के अलावा छोटे बड़े वाहनों के इलेक्ट्रिकल्स पार्ट्स जलकर नष्ट हो गए हैं। उन्होंने बताया कि आगजनी से उन्हें करीब सात लाख रुपए की क्षति का सामना करना पड़ा है।

RO No. 13467/9