बलौदा। नगर के वार्ड क्रमांक 11 में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इससे इमली बीज, अमचूर, लाख, नीम बीज, खल्ली, गेहूं, बेर, फल्ली, अलसी, तिवरा, करन बीज, सूरज मुख बीज, धान का खाली बोरा, खाली तेल टिन, बड़ी मात्रा में बीज जल गए। इससे लगभग 8 से 10 लाख रुपए के नुकसान की बात कही जा रही है।
नगर बलौदा के वार्ड क्रमांक 11 राम नगर के निवासी पवन कुमार साहू पिता शेखर साहू जो बीज, धान, सहित खाली तेल टीन खरीदी बिक्री का काम करता है। वह अपने मकान के पहले तल को गोदाम की तरह उपयोग करता है, ऊपर एक कमरे में पूरा सामान भरा था उस कमरे में। गुरूवार की सुबह लगभग 10 से 11 बजे के आसपास पवन कुमार साहू के ऊपर कमरे और ऊपर के बरामदे में धुंआ उठने लगा उस वक्त उसके घर मे पवन का भाई नरेश, और उसके पिता शेखर साहू ही नीचे के कमरे में थे। पवन के चाचा के यहां ग्राम बसहा में शादी का कार्यक्रम चल रहा है, तो पवन सहित घर के अन्य सदस्य गांव बसहा चले गए थे और घर में नरेश और उसके पिता शेखर साहू ही थे। ये लोग भी शादी में जाने की तैयारी कर रहे थे। पास में मजदूरी कर रहे लोगों ने घर के ऊपर से धुंआ उठने की जानकारी दी। शेखर साहू ने इसकी सूचना अपने पुत्र पवन साहू को दी और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। 1 घण्टे के इंतजार के बाद जांजगीर से फायर ब्रिगेड आया तब तक घर का लगभग सारा सामान जल गया था।