
फिरोजाबाद, ०९ नवंबर ।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कल रात टूरिस्ट बस खड़े डंपर में घुस गई। जिससे महिला सहित पांच लोगों की मृत्यु हो गई। वहीं 20 घायल हैं, उनमें से छह की हालत गंभीर है। सभी को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बस में सवार लोग मथुरा में बालक का मुंडन करवा कर लखनऊ लौट रहे थे। घटना में बालक के पिता की भी मृत्यु हुई है। घटना के समय बस का चालक नशे में था। लखनऊ से बच्चे का मुंडन करवाने मथुरा गया परिवार रात को लौट रहा था। 10.30 बजे नसीरपुर थाना क्षेत्र के माइल स्टोन 49 पर उनकी बस (यूपी 32 डब्ल्यूएन 1966) डंपर से टकरा गई। घटना के समय अधिकांश यात्री सो रहे थे। आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण आ गए। सूचना पर एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया और यूपीडा की टीम मौके पर पहुंच गई। इसके बाद घायलों को निकाल कर 108 एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाने का कार्य शुरू हुआ। अंधेरा होने से पुलिस टीम को परेशानी हुई।देर रात दो मृतकों की पहचान 30 वर्षीय संदीप और 45 वर्षीय बिटाना देवी के रूप में हुई। मृतक संदीप के बेटे का ही मुंडन कराने सभी आए थे। एसपी ग्रामीण अखिलेश भादौरिया ने बताया कि टूरिस्ट बस में सवार लोग मथुरा से लखनऊ जा रहे थे।
रास्ते में कहीं पर सभी ने खाना खाया। इस दौरान बस चालक ने शराब भी पी ली। बस एक्सप्रेसवे पर एक्सल टूटने के कारण पहले से खड़े डंपर से टकरा गई। मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। चालक रवि सैनी घायल है। सिल्वासा दादर नगर हवेली निवासी कांति भाई अपने स्वजन और रिश्तेदार समेत 19 लोगों के साथ दो नवंबर को भाड़े की ट्रैवलर गाड़ी से धार्मिक स्थलों के दर्शन करने को निकले थे। ये सभी लोग गुजरात के हिंगराज गोमतीनगर से रवाना हुए थे। अयोध्या में मंदिरों के दर्शन करने के बाद सभी लोग मथुरा-वृंदावन जा रहे थे। सुबह साढ़े पांच बजे नसीरपुर क्षेत्र में 54 किमी पर एक्सप्रेसवे किनारे खड़े कंटेनर में ट्रैवलर बस पीछे से घुस गई।