आगरा। पंजाब से बिहार जा रही स्लीपर बस के टायर एक्सप्रेस-वे पर गर्म होकर जलने लगे। फतेहाबाद टोल से पांच किलोमीटर पहले चालक को आग की जानकारी हुई और उसने बस को किनारे खड़ा कर सवारियों को उतारा। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में कई सवारियों का सामान बस में ही जल गया। यूपीडा, स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। फतेहाबाद की लुहारी चौकी के प्रभारी पृथ्वी राज ने बताया कि फतेहगढ़ी कंपनी की प्राइवेट स्लीपर बस पंजाब से बिहार के सुपौल जा रही थी। बस में 65 सवारियां मौजूद थीं। सुबह छह बजे फतेहाबाद टोल के पास 21 एलएचएस किलोमीटर पर बस के टायरों के अधिक गर्म होने के कारण टायरों में आग लग गई। चालक पंजाब के संगरूरी के अमरीक सिंह ने बस सुरक्षित पुलिया पर खड़ी की और सवारियों को उतारा। कुछ ही देर में आग ने पूरी बस को चपेट में ले लिया। सूचना पर यूपीडा6 और पीआरवी 3152 व 0025 ,एंबुलेंस, क्रेन और फायरब्रिगेड की टीम मौके पर भेजी गई। करीब आधा घंटा की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे में छह सवारियों को सामान बस में ही जल गया। सभी को दूसरे वाहनों से गंतव्य के लिए भेजा गया है।