नईदिल्ली, १० जनवरी ।
अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के लॉस एंजेलिस में लगी भीषण आग तबाही मचा रही है। आग लगने से अब तक कम से कम पांच लोगों की जान चली गई है और 1,000 से ज्यादा इमारतें जलकर राख हो चुकी हैं। लॉस एंजेलिस हॉलीवुड हस्तियों का घर माना जाता है। ऐसे में इसे हॉलीवुड के लिए भी बड़ा नुकसान माना जा रहा है। आग से हजारों लोगों को अपने घर और दुकानें छोडक़र भागना पड़ा है।
खराब हालात को देखते हुए कैलिफोर्निया के गवर्नर गाविन निवसम ने आपातकाल की घोषणा की है। इसी क्रम में हॉलीवुड स्टार पेरिस हिल्टन का घर भी आग की चपेट में आ गया है। पेरिस हिल्टन ने तो मालिबू में स्थित अपने घर को लाइव टीवी पर धू-धू कर जलते देखा है। पेरिस हिल्टन ने इसका वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है और एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा है।
इस पोस्ट में पेरिस हिल्टन ने इस घर से जुड़ी अपनी यादें शेयर की हैं और कहा है कि ये सब देखने के बाद उनका दिल टूट गया है। उन्होंने रोने की इमोजी भी लगाई है, जिससे पता चल रहा है कि इस हादसे से वो अंदर से टूट गई हैं। पेरिस हिल्टन ने अपने कुत्तों को एक कार में बैठाया और अपने मालिबू हवेली से सुरक्षित बाहर निकल गई। 43 वर्षीय पेरिस हिल्टन ने एक्स पर अपने कुत्तों का एक वीडियो साझा किया, जिसमें वे अपनी कार के पीछे बैठे हुए थे।
हिल्टन इस खतरनाक स्थिति से बाहर निकलने और होटल जाने के लिए सामान पैक कर रही थीं।