जांजगीर चांपा। महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास महाराज शिवरीनारायण में केसरवानी परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ में हुए ।आयोजक परिवार के द्वारा उनका स्वागत किया गया राजेश्री महन्त महाराज ने व्यास पीठ पर आचार्य ओम प्रकाश शर्मा जी का शाल श्रीफल से सम्मान किया आचार्य ने भी पुष्पमाला एवं शाल भेंट करके महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर श्रोताओं को संबोधित करते हुए राजेश्री महन्त जी महाराज ने कहा आचार्य श्री शर्मा भगवान भोलेनाथ की नगरी खरौद के निवासी हैं ये मानस मर्मज्ञ और भागवताचार्य हैं इन्होंने सुंदरकांड की पाठ से अपनी आध्यात्मिक यात्रा को प्रारंभ किया था अब ये न केवल छत्तीसगढ़ में बल्कि भारतवर्ष के कोने-कोने में सनातन धर्म की ध्वजा को फहराने का कार्य कर रहे हैं। भगवान शिवरीनारायण जी से प्रार्थना है कि ये इसी तरह से भगवत भक्ति के कार्य में लगे रहें और हम सभी को भगवान की कथा सुनने का अवसर प्राप्त होता रहे। उन्होंने कहा कि यह संयोग की बात है कि आचार्य जी आज हम सभी को भगवान के गौचारण की कथा सुन रहे हैं आज गोपाष्टमी भी है आज ही के दिन भगवान कृष्ण चंद्र जी ने गौचारण का कार्य प्रारंभ किया था। आचार्य शर्मा जी ने इस अवसर पर कहा कि- यह भगवान की साक्षात कृपा है कि महाराज जी का आगमन श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ में हुआ संत महात्मा परमात्मा के स्वरूप होते हैं इन्होंने यहां पहुंच कर हम सभी पर बड़ी कृपा की है। इस अवसर पर सुखराम दास , सुरेश थवाईत , मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव तथा आयोजक परिवार से पुनीराम केसरवानी, सुरेंद्र केसरवानी, खगेंद्र केसरवानी, घनश्याम केसरवानी, अर्जुन केसरवानी, सुखदेव केसरवानी सहित लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।