रायपुर: बलौदाबाजार जिले के कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा में दीपावली की रात उपद्रवियों द्वारा हमले के बाद कबीरपंथी समाज आक्रोशित है। कबीरपंथी समाज के नेता हनुमत प्रसाद साहू ने आचार्य हुजूर प्रकाश मुनि नाम साहेब कबीर आश्रम पर किए गए हमले की कड़ी निंदा की है।
उन्होंने कहा कि इस हमले में नवोदित वंशाचार्य उदित मुनि नाम साहेब को धमकी दी गई और आश्रम में बम फेंके गए है ,जो दुर्भाग्यपूर्ण है। वही खरसिया एवं कांशी गद्दी के आचार्य हुजूर अर्धनाम साहेब ने इसे निंदनीय कहा है.
विरोध करने का आग्रह
आचार्य अर्धनाम साहेब ने सभी कबीरपंथियों एवं गद्दी के आचार्य और साधु-संतों से एकजुट होकर इस घटना का विरोध करने का आह्वान किया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शासन-प्रशासन द्वारा जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो सभी कबीरपंथी आंदोलन करेंगे। उन्होंने दामाखेड़ा आश्रम के प्रमुखों से घटना की जानकारी भी ली।
कबीरपंथियों से की अपील
खरसिया कबीर गद्दी के प्रमुख ट्रस्टी हनुमत प्रसाद साहू ने बताया कि आचार्य अर्धनाम साहेब ने अपने संदेश में कहा है कि कबीरपंथ एक सहज, सरल और सत्य-अहिंसा का पंथ है, जो कबीर साहेब के सिद्धांतों पर आधारित है। उन्होंने कहा कि देशभर के कबीरपंथी इस घटना का एकजुट होकर विरोध करेंगे और मांग की है कि इस प्रकार की घटनाओं में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
आचार्य साहेब ने भविष्य में अन्य आश्रमों पर भी इसी तरह की घटनाओं की आशंका व्यक्त की है और कहा कि कबीरपंथी ऐसे शरारती तत्वों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने सभी कबीरपंथियों से अपील की है कि इस विकट समय में वे एकजुट होकर शासन-प्रशासन एवं उपद्रवियों के खिलाफ आवाज उठाएं।