कोरबा। राज्य विधानसभा के आम चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा आचार संहिता लागू किये जाने के बाद जिले के शहरी व उपनगरीय क्षेत्रों तथा ग्रामीण इलाकों के बिगड़ैलों की नकेल पुलिस प्रशासन द्वारा कस दी जाएगी। इसी तारतम्य में जिला पुलिस अधीक्षक उदय किरण के दिशा निर्देशन में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी अपने-अपने मातहत पुलिस के बीट प्रभारियों को चुनाव के दौरान बाधा उत्पन्न करने वाले या मोहल्ले कस्बों में शांति भंग करने वाले तत्वों की सूची बनाने के काम में युद्ध स्तर पर स्टाफ के साथ लगा दिए हैं।