आचार संहिता हटने के बाद नया हेलीकाप्टर और स्टेट जेट प्लेन खरीदेगी सरकार

भोपाल। मध्य प्रदेश के नए स्टेट जेट प्लेन खरीदने की प्रक्रिया विमानन विभाग ने नए सिरे से शुरू कर दी है। लगभग ढाई सौ करोड़ रुपये में नया जेट प्लेन खरीदा जाएगा। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटने के बाद प्रक्रिया तेज की जाएगी। स्टेट जेट प्लेन के लिए कुछ विमान निर्माता कंपनियों ने अपनी दरें प्रस्तुत कर दी हैं। मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली समिति की मंजूरी के बाद यह प्रकरण कैबिनेट भेजा जाएगा। प्लेन के साथ ही नया हेलीकाप्टर भी खरीदा जाएगा। विमानन विभाग ने इसके लिए एक्सप्रेशन आफ इंट्रेस्ट जारी किया था जिसमें अनेक निर्माता कंपनियों ने अपने यहां निर्मित हेलीकाप्टर की तकनीकी खूबियां बताई हैं। बता दें कि कमल नाथ सरकार में खरीदा गया ग्वालियर में दुर्घटनाग्रस्त पड़ा राजकीय प्लेन किंग एयर बी-250 टर्बोप्राप का वेल्युएशन कराने के लिए भी चार जून के बाद टेंडर जारी किए जाएंगे। यह प्लेन छह मई 2021 को ग्वालियर में लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था तथा तब से वहीं पड़ा हुआ है।

RO No. 13467/9