रामपुर-लखनऊ, १४ सितम्बर ।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान के घर आयकर विभाग की छापेमारी दूसरे दिन भी जारी रही। आयकर अधिकारियों ने रातभर आजम खां के घर छानबीन की। देर रात में कई अधिकारी घर से निकले तो उनके स्थान पर दूसरे अधिकारी पहुंचे और उन्होंने तलाशी अभियान जारी रखा। गुरुवार सुबह भी आयकर अधिकारी आजम खान के घर में तलाशी लेते रहे। घर के बाहर फोर्स के जवानों के साथ स्थानीय पुलिस भी तैनात है। आयकर के तीन सौ से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम गुरुवार को भी आजम खान के ठिकानों पर छानबीन में जुटी हुई है। मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट से जुड़े कई लोगों के ठिकानों को भी खंगाला जा रहा है साथ ही बुधवार को छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज कब्जे में लिए गए हैं।
इस दौरान कुछ बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं। इसके अलावा आभूषण व नकदी बरामद होने की बात भी सामने आई है। आयकर विभाग ने आजम खां उनकी पत्नी तजीन फात्मा व बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम की ओर से विधानसभा चुनाव में दिए गए हलफनामों की जांच में गड़बड़ी पाई थी। आय से अधिक संपत्ति को लेकर भी जांच चल रही थी।