फरीदाबाद, 0७ अगस्त । फरीदाबाद के सूरजकुंड स्थित राजहंस होटल में आज से भाजपा का दो दिवसीय क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद सम्मेलन शुरू हो रहा है, जिसके उद्घाटन के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे हैं। इसके उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश अमृत काल महोत्सव में विकसित भारत के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है।पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया है। पीएम मोदी ने कहा, चार दशक तक कांग्रेश को समझ ही नहीं आया कि पंचायती राज व्यवस्था कितनी जरूरी है। आजादी के सात दशक बाद भी देश के 18000 गांव तक बिजली नहीं पहुंच सकी थी। ग्रामीणों के घरों में नल तक जल नहीं पहुंच सका था। कांग्रेस राज में पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त करने के ठोस प्रयास कभी नहीं हुए। पीएम मोदी ने आगे कहा, 2014 के बाद से भाजपा सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत करने का काम शुरू किया। पिछले 9 वर्षों में देश में 30,000 से ज्यादा नए पंचायत घरों का निर्माण हुआ है। कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया और सम्मेलन की जानकारी दी है। पंचायत लेवल पर भाजपा को मजबूत करने के लिए यह सम्मेलन हो रहा है। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी पहुंच चुके हैं।