
कोरिया बैकुंठपुर। सूर्य उपासना के महापर्व छठ पर कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर शहर के 9 प्रमुख छठ घाटों पर रविवार को छठ व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अघ्र्य अर्पण करेंगे। इन छठ घाटों पर करीब पांच हजार श्रद्धालु भी आराधना करेंगे। देर शाम छठ व्रतियों ने विधि-विधान के साथ खरना पूजा की। पूजन के बाद लोगों ने खीर का प्रसाद ग्रहण किया। देर रात तक प्रसाद ग्रहण करने के लिए लोगों की चहल-पहल बनी रही। रविवार की संध्या अस्ताचलगामी सूर्य और सोमवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अघ्र्य अर्पित किया जाएगा। शनिवार को छठ व्रतियों ने दिनभर उपवास रखने के पश्चात संध्या पहर खरना के अवसर पर पूजा-अर्चना के बाद खीर-रोटी का प्रसाद ग्रहण किया। इसके साथ ही छठव्रतियों का 36 घंटे का निर्जला व्रत आरम्भ हुआ। व्रतियों ने उपवास रखकर नए चावल की खीर, रोटी का प्रसाद बहुत ही स्वच्छता के साथ आम के जलावन से मिट्टी या पीतल के बर्तनों में बनाया। इसके साथ ही संध्या के छठव्रतियों ने पूजा अर्चना कर खरना का प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद घर-परिवार के सदस्यों के साथ ही सगे-संबंधियों, ईष्ट-मित्रों के बीच खरना का प्रसाद खाने खिलाने का दौर देर रात तक जारी रहा। महापर्व के तीसरे दिन छठ व्रती निर्जला रहते हुए डूबते सूर्य को अघ्र्य देंगे। सोमवार को उगते सूर्य को अघ्र्य देने के साथ ही यह चार दिवसीय महापर्व सम्पन्न हो जाएगा।