तेल अवीव। गाजा में युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई के लिए हमास के साथ हुए समझौते को इजरायल की कैबिनेट ने छह घंटे से अधिक समय तक चली बैठक के बाद शनिवार को मंजूरी दे दी। इसी के साथ आज (रविवार) से समझौता लागू हो जाएगा। स्थानीय मीडिया के अनुसार, कैबिनेट के आठ सदस्यों ने समझौते का विरोध किया, जबकि 24 मंत्रियों ने समझौते के समर्थन किया। विरोधियों ने कहा कि यह समझौता हमास के सामने आत्मसमर्पण को दर्शाता है कतर के विदेश मंत्रालय ने बताया कि यह समझौता स्थानीय समयानुसार रविवार सुबह साढ़े आठ बजे से प्रभावी होगा। इससे गाजा में 15 महीनों से जारी संघर्ष के थमने का रास्ता प्रशस्त हो गया है, हालांकि बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास ने अभी तक रिहा किए जाने वाले बंधकों की सूची नहीं दी है। जब तक बंधकों की सूची नहीं मिलेगी इजरायल समझौते पर आगे नहीं बढ़ेगा।
इजरायली न्याय मंत्रालय ने 737 फलस्तीनी कैदियों की सूची प्रकाशित की है, जिन्हें गाजा में हमास के साथ संघर्ष को रोकने वाले समझौते के तहत रिहा किया जाना है। इस बीच गाजा में, समझौते पर सहमति बनने के बाद से इजरायली युद्धक विमानों ने हमले जारी रखे हैं। शनिवार को इस क्षेत्र पर इजरायल ने बमबारी की। गाजा में हवाई हमले में पांच लोग मारे गए हैं।