
जांजगीर-चांपा। आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। पुलिस के अनुसार खड़पड़ी पारा जांजगीर निवासी प्रकाश महानंद निवासी 16 सितंबर को गणेश विसर्जन करने गया था। विजर्सन करने बाद वापस घर आया इसके बाद वह कपड़ा बदल कर मोहल्ले तरफ घूमने चला गया था। रात्रि करिबन 11 बजे मोहल्ले के अरूण दास महंत उर्फ फेंकू, जितेन्द्र दास महंत, प्रभात यादव उर्फ गदा उसके घर आए और गाली गलौच करते हुए प्रकाश महानंद कहां है उसे बाहर निकालो उसे जान से मारेंगे कहकर धमकी देते हुए प्रकाश महानंद को खोज रहे थे। कुछ देर के बाद वे तीनों वहां से चले गए। रात लगभग 12 बजे प्रकाश महानंद घर आया और अपने कमरे में जाकर कमरा का दरवाजा बंद कर लिया और पंखा में साड़ी से फंदा बनाकर फांसी लगा लिया। सूचना पर मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्रवाई में लिया गया। मर्ग जांच, घटना स्थल निरीक्षण, परिजन एवं गवाहों के कथन के आधार पर आरोपियों ने अपराध घटित करना पाए जाने से धारा 108, 3, 5 बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। मारपीट करने में प्रयुक्त डंडा को बरामद किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्रवाई में प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, एएसआई राम प्रसाद बघेल, आर. वीरेंद्र भैना का योगदान रहा।