
कोरबा। आज स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय कोरबा में नव प्रवेशित प्रथम सेमेस्टर के छात्र – छात्राओं के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. (श्रीमती) साधना खरे, प्राचार्य ई.वी.पी.जी महाविद्यालय कोरबा, विशिष्ट अतिथि डॉ.एस.के. गोभिल, नोडल अधिकारी, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय, कोरबा, डॉ. संदीप शुक्ला, विषय विशेषज्ञ, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. डेज़ी कुजूर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावक भी सम्मिलित हुए। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. श्रीमती साधना खरे ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि महाविद्यालय में संचालित होने वाले सभी गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लें। जिससे राष्ट्रीय शिक्षा नीति में 2020 के उद्देश्य की प्राप्ति में हम सफल रहे । विशिष्ट अतिथि डॉ. एस.के. गोविल ने जीई एवं वीएसी का चयन समझदारी से करें जो आपके सर्वांगीण विकास के लिए उपयोगी सिद्ध हो। विषय विशेषज्ञ के तौर पर उपस्थित डॉ. संदीप शुक्ला ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए छात्र-छात्राओं के शंकाओं का समाधान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही डॉ. डेज़ी कुजूर ने महाविद्यालय में संचालित होने वाले डी.एस.सी, जी.ई. एवं वी.एस.सी पाठ्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
महाविद्यालय की रसायन शास्त्र की सहायक प्राध्यापक सुश्री पूजा सिंह ने एन.ई.पी के अंतर्गत होने वाले परीक्षा के मूल्यांकन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी । महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक सुश्री दिव्या पटेल ने कार्यक्रम के अंत में आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री नुपिता सेन यादव अतिथि व्याख्याता के द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अतिथि व्याख्याता रजत शर्मा, शैलेश महेश्वरी कार्यालयीन स्टाफ एस.के. निर्मलकर , आर.एल. कौशिक और कमला देवी मानिकपुरी का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय के एन.ई.पी. एम्बेसडर तनु यादव, श्रेया शुक्ला, नवीन भारद्वाज, प्रियांशी रघुवंशी और रजत शर्मा की सक्रिय भूमिका रही ।