नई दिल्ली। भारत के पहले सूर्य मिशन आदित्य एल1 उपग्रह ने पृथ्वी की कक्षा बदलने का दूसरा चरण पूरा कर लिया है। इसरो ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि बेंगलुरु स्थित इस्ट्रैक सेंटर से आदित्य एल1 के पृथ्वी की कक्षा बदलने का दूसरा चरण सफलतापूर्वक किया गया। देखते ही देखते स्कूटी धू-धूकर जलने लगी। आसपास के लोगों ने दमकल को सूचना दी। लेकिन, इससे पहले ही स्कूटी बुरी तरह जलकर खाक हो गई।