अकलतरा। ग्राम कोटमी सोनार सरपंच रामिन बाई नेताम के खिलाफ पंचायत की राशि गड़बड़ी करने का आरोप लगाने वाले भाजपा मंडल अध्यक्ष पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कुमार सोनी के खिलाफ आदिवासी महिला सरपंच रामिन बाई नेताम ने आजाक थाना जांजगीर के साथ राज्य महिला आयोग पुलिस महानिरिक्षक रेज बिलासपुर से लिखित शिकायत की है। शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने पर सात दिवस के पुलिस अधीक्षक जांजगीर कार्यालय के सामने आत्मदाह करने की बात लिखी है। अब यहां की सरपंच फायरिंग मूड में है और उनके खिलाफ शिकायत
करने वाले के खिलाफ अनुसूचित जाति एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराई। मिली जानकारी अनुसार अकलतरा थाना के सबसे संवेदनशील और विवादित गांव कोटमी सोनार में एक के बाद एक नए एक्शन देखने मिल रहे हैं एक ओर उपसरपंच और पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने सरपंच सचिव की गिरफ्तारी को लेकर आंदोलन किया तो दूसरी ओर सरपंच रामिन बाई ने बाई प्रदीप सुबह आया तुम्हें जेल भिजवा दिया जाएगा।
इस आजाक थाना जांजगीर में मामला दर्ज कराई है कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप सोनी ने घर आकर उन्हें गालियां दी है और उन्हें अपशब्द कहकर अपमानित किया। जब उनके मना साले पति ने आकर गाली गलौज से किया तो उन्हें भी गोड़ गंवार सरपंच बनकर इतरा रहे हैं कहकर बेईज्जत किया है। बताया जा रहा है कि सरपंच रामिन ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य सोनी के खिलाफशिकायत में लिखा है कि 22 अक्टूबर 2024 की लगभग 9 बजे प्रदीप सोनी घर . है कहा कि मैं अनुसूचित जाति महिला वर्ग से सरपंच हूं और मेरे महिला और आदिवासी होने का हवाला देते हुए उसने कहा कि पंचायत मेरे हिसाब से चलेगा नहीं तो आशय की शिकायत रामिन बाई द्वारा दर्ज कराई गई है।
यह माना जा रहा है कि यह पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप सोनी के एक्शन का रिएक्सन है। प्रदीप सोनी तथा उपसरपंच के नेतृत्व में गांव वालों ने एसडीएम कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर सरपंच सचिव की गिरफ्तारी की मांग की गई है। जिसके एवज में सरपंच रामिन बाई भी पूरे जोश से उठ खड़ी हुई है और सत्र 2020-25 पंचायती राज के अंतिम महीने में अपना उग्र रूप धारण कर लिया है।
अब देखना यह है कि इस शिकायत का क्या असर होता है। सरपंच रामिन बाई नेताम ने पूर्व में पंच वार्ड 16 अजीम मोहम्मद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराई है आजाक थाना में मामले का जांच शुरू हो गया है।