मेरठ। कैपिटल अस्पताल के बाद शुक्रवार को कचहरी परिसर में 14 न्यायालय भवन की सात मंजिला इमारत में लगी नई लिफ्ट गड़बड़ा गई। जिस समय गड़बड़ी हुई उस समय लिफ्ट में शहर विधायक रफीक अंसारी अपने अधिवक्ता और दो सिक्योरिटी गार्ड के साथ मौजूद थे। अन्य लगभग दस लोग भी लिफ्ट में थे।लिफ्ट आधा घंटा तक सभी लोगों को लेकर भूतल से सातवी मंजिल के ऊपर नीचे चक्कर लगाती रही लेकिन रूकी नहीं। लिफ्ट के अंदर मौजूद लोग घबरा गए। चीख पुकार मच गई। नाजिर और कोर्ट मैनेजर ने तत्परता द्खिाई और इलेक्ट्रीशियन को बुलाकर दरवाजा खुलवाया। बताया गया है कि जुलाई में ही शुरू हुई यह नई लिफ्ट पिछले कई दिन से गड़बड़ कर रही है। घटना के बाद जिला जज ने लिफ्ट कंपनी को नोटिस जारी किया है। घटना का वीडियो भी तेजी से प्रसारित हो रहा है।