
जांजगीर चांपा। महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज उत्तराखंड की तीन दिवसीय आध्यात्मिक यात्रा के दौरान अनेक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश्री महन्त जी महाराज हरिद्वार स्थित गायत्री तीर्थ शांतिकुंज के विभिन्न कार्यक्रम के अलावा अनेक संस्थाओं के अवलोकन के लिए उपस्थित हुए उन्होंने विशेषकर के लोगों के स्वरोजगार से संबंधित हथकरघा उद्योग,अगरबत्ती निर्माण, कागज निर्माण सहित स्वालंबन से संबंधित सभी संस्थाओं का अवलोकन किया। गौशाला भी गए जहां अनेक नस्ल के गौवंशियों के संरक्षण, संवर्धन की जानकारी ली। उन्होंने देव संस्कृति विश्वविद्यालय स्थित एशिया के प्रथम बाल्टिक सेंटर, प्रज्ञेश्वर महादेव का दर्शन तथा ऋषिकेश के गंगा आरती के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि से सौजन्य भेंट मुलाकात की एवं लक्ष्मण झूला के समीप स्थित प्राचीन लक्ष्मी नारायण मंदिर के महन्त स्वामी हरी चरण दास जी महाराज से सौजन्य भेट मुलाकात करके उनके स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली। यात्रा के तृतीय दिवस उन्होंने शांतिकुंज हरिद्वार के मीडिया विभाग से संबंधित सामाजिक कार्यकर्ताओं से भी सौजन्य भेंट मुलाकात की, छत्तीसगढ़ के निवासी यहां काफी संख्या में सेवा प्रदान कर रहे हैं।
उन्होंने पूज्य गुरुदेव जी महाराज का बहुत ही आत्मियता पूर्वक स्वागत किया तथा प्रत्येक कार्यक्रम में उनके साथ सम्मिलित हुए जिसमें विशेष कर हेमंत साहू, सुरेश साहू, विवेकानंद शर्मा, डोमलाल साहू , योगेश देवांगन,ओम प्रकाश साहू, पुनीतराम गुरु वंश, दयानिधि साहू, यादराम श्रीवास, रामशंकर निषाद तथा राम बाबू सहित अनेक नाम उल्लेखनीय है। प्रेस को जानकारी मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव ने प्रदान की वे भी इस आध्यात्मिक यात्रा में राजेश्री महन्त जी महाराज के साथ हैं।