
कोरबा। कांग्रेस सरकार द्वारा 1975 में 25 जून को आपतकाल लागू किया गया था। जिसके तहत हजारों लोगों को जेल में डाल दिया था। कल भाजपाईयों द्वारा आपतकाल को याद करते हुए काला दिवस के रूप में मनाया जाएगा। कई मंडलों में संगोष्ठी का आयोजन होगा तो मिसा बंदियों की सम्मान की तैयारी की जा रही है। जिला स्तर पर कार्यक्रम की तैयारी के लिए जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह वैशाली रत्नपारखी, सरजू अजय, मंजू सिंह, मनोरमा शर्मा, जय लहरे सहित अनेकों कार्यकर्ता लगे हुए हैं। हरदीबाजार मंडल में कल हरिश थरवानी, तुलेश्वर राठौर, नरेश टंडन द्वारा संगोष्ठी आयोजित किया जाएगा। दीपका मंडल में सूर्य प्रकाश शर्मा, राजू प्रजापति, कटघोरा में अभिषेक गर्ग, राजेन्द्र टंडन, कुदमुरा में लक्ष्मी श्रीवास, सुमित वर्मा, अभिलाषा वर्मा जबकि करतला में आकाश सक्सेना द्वारा संगोष्ठी की तैयारी की जा रही है। इन सभी कार्यक्रमों में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भी रहेंगे।