नईदिल्ली, १४ अगस्त । हिमाचल प्रदेश में रविवार सुबह से ही भारी वर्षा होने से क्षेत्र के हालात बिगड़े हुए हैं। मंडी जिले के सरकाघाट में पशुशाला की ओर जा रहे व्यक्ति की चट्टान गिरने से मौत हो गई। हमीरपुर जिले के लज्याणी गांव में मकान गिरने से मां-बेटा मलबे में दब गए। हादसे में मां की मौत हो गई, जबकि बेटे को बचा लिया गया।बता दें कि मानसून आने के बाद से अब तक भारी वर्षा की चपेट में आने से हिमाचल प्रदेश में 227 लोगों की जान जा चुकी हैं। रविवार को मंडी में सात स्थानों पर बादल फटने से भारी क्षति हुई है। दो दिन से जारी वर्षा के कारण मंडी जिले की सुकेती खड्ड उफान पर है, इससे बल्ह क्षेत्र के करीब 50 गांवों में पानी भरा गया है।यहां हजारों एकड़ पर फसल पूरी तरह से तबाह हो गई है। इस क्षेत्र में दो दिन से पीने वाले पानी की आपूर्ति नहीं हुई। मंडी के हटगढ़ में 20 घरों और दुकानों को नुकसान पहुंचा है। रविवार को हमीरपुर और बिलासपुर जिले में मूसलधार वर्षा से कई जगह भूस्खलन हुआ है।आपदा में बेहतर कार्य के लिए सुक्खू सरकार की शांता कुमार ने की सराहना, पूर्व ष्टरू बोले- आज एकजुट होने का समयइससे कई संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं। शिमला-मटौर राष्ट्रीय राजमार्ग (पर बिलासपुर जिला के नम्होल-ब्रह्मपुखर स्थित दगसेच के पास साथ लगती पहाड़ी गिरने से बंद हो गया है। यहां सौ मीटर राष्ट्रीय राजमार्ग धंस गया है और तीन वाहन मलबे में दब गए हैं। राजधानी शिमला के लिए इस मार्ग से संपर्क कट गया है। अब वाहन दाड़लामोड से वाया नवगांव होते हुए रानी कोटला पहुचेंगे।मूसलधार वर्षा की आशंका के चलते शिमला के दो उपमंडल, मंडी व कांगड़ा जिले के सभी शिक्षण संस्थान सोमवार को बंद रहेंगे। सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू ) मंडी ने 14 अगस्त को लिए जाने वाली सभी परीक्षाएं रद कर दी हैं। मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के सभी जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है। आइएमडी ने रविवार को कहा कि अगले दो दिन में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश में 14 अगस्त तक, उत्तराखंड में रविवार से 17 अगस्त तक और पंजाब, हरियाणा व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी कुछ जगहों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।वहीं, पूर्वोत्तर भारत के अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी में भी 17 अगस्त तक भारी वर्षा होने की बात कही है।