
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में मतदान से एक दिन पहले पैसे बांटने का मामला सामने आया है। भाजपा नेता विनोद तावड़े पर पैसा बांटने का आरोप लगा है। मामले की चुनाव आयोग से शिकायत के बाद आचार संहिता उल्लंघन के आरोप मे तावड़े के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पांच करोड़ रुपये बांटने के लिए लाए गए थे। हालांकि भाजपा नेता विनोद तावड़े ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। आरोप है कि बैग में एक डायरी मिली है। इसमें पूरा लेखा-जोखा है। अब शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सभी सबूतों के आधार पर कार्रवाई होनी चाहिए। अन्यथा मुझे पूरा भरोसा है कि महाराष्ट्र अपनी तरफ से कार्रवाई करेगा। उद्धव ठाकरे ने यह कहा कि यह उनके बीच में शायद आपसी गैंगवार भी हो सकती है।