
कोरबा। जिले के कटघोरा वन मंडल में दो लोनर हाथियों का आपसी द्वंद हो गया। जिसमें एक लोनर घायल होकर लगड़ाने लगा जब इसकी जानकारी वन विभाग को हुई तो वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. चंदन को बुलवा कर उसका उपचार कराया जिससे अब लोनर के चाल में सुधार आ गया है।
मिली जानकारी के अनुसार वन मंडल कटघोरा में वर्त मान में 49 हाथी अलग-अलग दलों में विचरण कर रहे है। जिनमें से 19 हाथी पसान रेंज के सेमरहा परिसर में, 29 हाथी केदंई परिक्षेत्र के कोरबी परिसर में तथा एक लोनर टस्कर हाथी कोरबी परिसर के ओडार बहरा में है। ओडार बहरा में मौजूद लोनर जिसे स्थानीय लोग प्यार से खेसारी लाल तथा कबराकान पुकारते है। एक अन्य लोनर के साथ द्वंद में घायल होकर विगत दो-तीन दिनों से लंगडा कर चल रहा है। जिसकी सूचना स्थानीय स्टाफ को दी गई। जिसपर स्टाफ ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए वरिष्ठ कार्यालय को सूचित किया। वरिष्ठ कार्यालय ने घायल लोनर के इलाज का प्रबंध करने के निर्देश देने के साथ ही विशेषज्ञ पश ुचिकित्सक डॉ चंदन को भेजा डॉ चंदन के आने के उपरांत वन विभाग की टीम तत्काल हाथी को टे्रक करने में लग गया। एवं ड्रोन की मदद से उसे टे्रक किया गया लोनर हाथी को देखकर डा. ने बताया कि हाथियों के आपसी द्वंद की वजह से लोनर के दाहिने वाले अगले पैर में सूजन आ गया है। जिसकी वजह से लंगड़ाहत हो रही है। इसके पश्चात डा. चंदन एवं स्थानीय स्टाफ ने गुड में मिलाकर दवाई हाथी को खिलाया तदोपरान्त कुछ समय बाद हाथी के चाल में सुधार आ गया । इलाज के दौरान
वनमंडलाधिकारी कुमार निशांत, उप मंडालाधिकारी संजय त्रिपाठी मौके पर उपस्थित रहे। एवं समय -समय पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी सुधीर अग्रवाल घटना क्रम का जायजा लेते रहे । कार्यवाही में रेंजर अभिषेक दूबे,वनरक्षक अशोक श्रीवास, नागेन्द्र भूषण जायसवाल एवं अन्य ने मुख्य भूमिका निभाई।