
कोरबा । आम आदमी पार्टी ने प्रदेश के 10 विधानसभा सीट से प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई। कोरबा विधानसभा से पार्टी ने विशाल केलकर को प्रत्याशी घोषित किया गया है। वर्तमान में विशाल केलकर पार्टी में प्रदेश पदाधिकारी का दायित्व संभाल रहे हैं। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में विशाल केलकर ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे चुनाव लड़ा था। उसके बाद आप में शामिल हो गए। यहां बताना होगा कि इस सीट से भारतीय जनता पार्टी ने भी लखनलाल देवांगन को प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतार दिया है। अब कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के नाम की घोषणा किया जाना बाकी है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही हैं की राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ही इस सीट से प्रत्याशी होंगे, बावजूद अधिकृत तौर पर घोषणा का इंतजार क्षेत्रवासियों को है। एक तरफ राजनीतिक पार्टियां उम्मीदवार घोषित कर रही है तो दूसरी ओर जिला निर्वाचन आयोग तैयारी में जुटा हुआ है। इस कड़ी में विधानसभा क्षेत्र रामपुर, कोरबा, कटघोरा व पाली-तानाखार चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग ने तैयारी तेज कर दी है। निर्वाचन के लिए इवीएम मशीनों को सुरक्षित रखने के लिए स्ट्रांग रूम, मतगणना रूम, तथा मतदान दल को सामग्री वितरण, मतदान दल से चुनाव उपरांत सामान की वापसी, तथा निर्वाचन बाद फिर से इवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखने के लिए चयनित आइटी कालेज झगरहा के बी एवं सी ब्लाक को आरक्षित किया है।





















