नईदिल्ली, 02 सितम्बर ।
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने आज (सोमवार) सुबह बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय के लोग मुझे गिरफ्तार करने के लिए मेरे घर आए हैं। फिलहाल ईडी की टीम अमानतुल्लाह के घर पर है। दिल्ली पुलिस की टीम और अर्धसैनिक बल के जवान भी उनके घर के बाहर मौजूद है। अमानतुल्लाह खान ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर कर कहा कि अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर कटपुतली ईडी मेरे घर पहुंची है।
मुझे और आप नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा।उन्होंने कहा कि सर्च वारंट के नाम पर ईडी का मकसद मुझे अरेस्ट करना है। मैंने हर नोटिस का जवाब दिया है। 2016 से चल रहा मुकदमा फर्जी है। सीबीआई ने खुद कहा है कि किसी भी तरह का लेनदेन नहीं हुआ है। आप विधायक अमानतुल्लाह खान दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच के घेरे में हैं। उनपर आरोप है कि बोर्ड के फंड का गलत इस्तेमाल किया।