गोंडा। लोगों के लालच ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में भी सेंध लगा दी। आयकरदाता चार वर्ष से दस जिलों के हजारों गरीबों के राशन पर डाका डालते रहे। इस प्रकरण की जानकारी पर प्रदेश सरकार के सख्त कदम उठाने के बाद खाद्य एवं रसद विभाग ने जांच कराई। धांधली सामने आने पर अब जिलेवार अपात्रों की सूची भेजकर जिलापूर्ति अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पूर्ति विभाग ने भी राशनकार्ड निरस्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। अकेले गोंडा जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 7866 आयकरदाता प्रतिमाह 63.63 लाख रुपये का राशन मुफ्त ले रहे हैं। चार वर्षों में आयकरदाता एक ही जिले में 30.54 करोड़ रुपये का राशन मुफ्त खा गए। गोंडा ही नहीं अयोध्या, हरदोई, बाराबंकी, बहराइच तथा सुलतानपुर समेत लगभग हर जिले में हजारों लोग इसका अनुचित फायदा लेते पाए गए हैं। सरकार की ओर से जिला पूर्ति अधिकारी को इसकी सूची आने के बाद विभाग के साथ ही कार्डधारकों में हलचल है।