भोपाल, ११ जनवरी ।
मध्य प्रदेश में पूर्व बीजेपी विधायक के घर छापेमारी के दौरान आयकर अधिकारी एक अनोखा नजारा देखकर हैरान रह गए। हरवंश सिंह राठौड़ के घर के तालाब में उन्हें सोना, करोड़ों रुपये और बेनामी आयातित कारों के अलावा तीन मगरमच्छ और अन्य सरीसृप भी मिले।
आयकर विभाग के अधिकारियों की सूचना के बाद वन रक्षक पहुंचे और जानवरों को बचाया। मध्य प्रदेश वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव ने बताया कि वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मगरमच्छों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। श्रीवास्तव ने कहा कि अदालत को इनके बारे में सूचित कर दिया गया है और वह कार्रवाई आगे बढ़ाएगी।