कोरबा। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर जिले के ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन कर उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं तथा आयुष्मान कार्ड, आभा कार्ड, सिकलसेल एनीमिया, अंगदान, रक्तदान, टी.बी., कुष्ठ, तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम तथा स्वच्छता संबंधी जानकारी दी गई साथ ही अंगदान तथा तम्बाकू मुक्त जिला हेतु शपथ दिलाया गया। अंगदान के इच्छुक व्यक्ति अपने निकटतम स्वास्थ्य केन्द्रो में जाकर जानकारी प्राप्त कर रजिस्ट्रेशन करा सकते है साथ ही नोटो की साइट पर जाकर अंगदान हेतु स्वयं रजिस्ट्रेशन करा सकते है। जिले में विगत 17 सितंबर से आयुष्मान भव: अभियान चलाया जा रहा है, इस दौरान जिले के मेडिकल कॉलेज, सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स तथा शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के उप स्वास्थ्य केन्द्रों में आने वाले मरीजों की स्क्रीनिंग की जा रही है। उनका बी.पी. शुगर की जॉंच की जा रही है। साथ ही आवश्यकता अनुरूप मरीजों को उच्च स्वास्थ्य संस्थाओं मे रेफर किया जा रहा है। इसी तरह जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में साप्ताहिक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जॉंच एवं उपचार एवं उन्हें स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ ही आयुष्मान कार्ड, आभा कार्ड बनाया जा रहा है। मेले में उपस्थित लोगों को अंगदान, रक्तदान हेतु प्रेरित किया गया तथा अंगदान हेतु शपथ दिलाई गई साथ ही विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।