पटना। राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत के बयान के सहारे भाजपा पर तंज कसा है। दरअसल, मोहन भागवत ने सोमवार को नागपुर में मणिपुर पर कहा था कि वह हमारी प्राथमिकता में होना चाहिए। उस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि मोहन भागवत ने चिंता जाहिर करने में देर कर दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर पर कभी बात ही नहीं करते हैं।तेजस्वी यादव ने पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में 72 मंत्री हैं, लेकिन उसमें एक भी मुस्लिम समाज का नहीं है। यह दिखाता है कि भाजपा अल्पसंख्यक समुदाय से नफरत करती है। हमारी सोच समाज को साथ लेकर चलने की है। सभी को बराबर की नजरों से देखना चाहिए। समाज के हर तबके को आगे बढ़ने के मौके देने चाहिए।