कोरबा। पावरसिटी के आरएसएस नगर की सडक़ पर चलना लोगों के लिए काफी मुश्किल भरा काम साबित हो रहा है। गर्मी के सीजन से पहले सडक़ पर गड्ढे हो गए थे तब से इसे लेकर शिकायत की जा रही थी। समय पर ध्यान नहीं देने का नतीजा यह हुआ कि बारिश के दौर में सडक़ खस्ताहाल हो गई। इसी दौरान नगर निगम ने इसे खोदकर परेशानियों को बढ़ा दिया। इसका भराव कराने और नवनिर्माण के लिए प्राथमिक तैयारी की गई है लेकिन बार-बार हो रही बारिश के चलते आवाजाही में काफी दुश्वारियां लोगों के सामने हैं। लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि जब दूसरे इलाके की सडक़ें ठीक कराई गई है तो इस तरफ पहले ध्यान क्यों नहीं गया।