आरएसएस ने विजयदशमी पर किया पथ संचलन

बलौदा। नगर में हर साल की भांति परंपरागत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पथ संचलन किया। इसमें बलौदा खंड के 150 स्वयंसेवक शामिल हुए। इस दौरान नगर के लोगों ने स्वयंसेवकों के स्वागत में पुष्प वर्षा की। पथ संचलन सरस्वती शिशु मंदिर से प्रारंभ होकर बुधवारी बाजार कसेर पारा, हलवाई चौक, गोंड पारा, कोसगई चौक हटरी चौक नैय्या पार, गांधी चौक, हरदी बाजार चौक, बिजली ऑफिस, राजीव गांधी चौक, गुरु घासीदास चौक, अनुपम मेडिकल स्टोर से गुजरी। सरस्वती शिशु मंदिर में समापन हुआ। शाम को बुधवारी में शस्त्र पूजन भी किया गया।

RO No. 13467/10